मुंगेर, मई 22 -- मुंगेर, एक संवाददाता। शिक्षक नियोजन वर्ष- 2008 के तहत जमालपुर निवासी गीतांजलि देवी को वर्ष- 2009 में सहायक शिक्षिका पद के लिए चयनित किया गया था, परंतु शिक्षा माफिया के षड्यंत्र के चलते उनकी जगह असरगंज निवासी शोभा कुमारी ने गीतांजलि के नाम और प्रमाण- पत्रों का उपयोग कर मध्य विद्यालय चाखंड, असरगंज में नौकरी हासिल कर ली। यह फर्जीवाड़ा वर्ष- 2017 में निगरानी विभाग की जांच में उजागर हुआ। इसके बाद फर्जी शिक्षिका शोभा कुमारी को वर्ष- 2024 में गिरफ्तार किया गया और कई माह जेल में रहने के बाद हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा हुईं। वहीं, वास्तविक गीतांजलि देवी बीते सात वर्षों से नियुक्ति पत्र पाने के लिए जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है। ज्ञात हो कि, पीड़ित महिला...