गुमला, फरवरी 26 -- गुमला प्रतिनिधि। जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के चेचेपाट गांव में सात वर्षीय बच्चे समीर भगत की फांसी से मौत का मामला संदेहास्पद बना हुआ है। घटना के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। जिससे पुलिस हर संभव पहलू पर जांच कर रही है। बुधवार को एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव और घाघरा थाना प्रभारी तरूण कुमार मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर मामले की जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार समीर भगत एजीसी टोटांबी स्कूल में कक्षा द्वितीय का छात्र था और जब मन होता तब ही स्कूल जाता था। माता-पिता के काम के सिलसिले में बाहर जाने के कारण समीर अपनी दादी के साथ गांव में अकेले रहता था। मंगलवार को गांव में बड़ा मेहमानी कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें समीर भी गया हुआ था। हालांकि,अचानक वह वहां से उठकर अपने घर चला आया। उस समय घर में कोई नही...