गुड़गांव, जुलाई 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। थाना बिलासपुर अंतर्गत गांव कलवाड़ी में सात वर्षीय एक बच्चे की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। हत्यारे ने उसके सीने पर हमला किया है। पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में ले लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी थी। राजस्थान के अलवर के गांव पलखड़ी निवासी कमल ने थाना बिलासपुर में शिकायत दी कि उसके दो बच्चे थे। बड़ा बेटा आशीष सात साल का था, जबकि बेटी अनुष्का पांच साल की है। वह पथरेड़ी गांव में एक डिलीवरी कंपनी में काम करता है। उसकी पत्नी पथरेड़ी गांव की एक कंपनी में काम करती है। 19 जुलाई को उसकी पत्नी रात सात बजे काम से लौटी। आशीष के नहीं दिखने पर कमल ने उससे कहा कि बच्चों के साथ खेलने गया होगा। थोड़ी देर में आ जाएगा। इसके बाद रात आठ बजे कमल नौकरी पर चला गया। रातभर जब आशीष नहीं आया तो कमल ने ...