अररिया, सितम्बर 21 -- सिकटी के डेढुआ पंचायत स्थित बैरगाछी मुखिया टोला की घटना सिकटी। एक संवाददाता सिकटी प्रखंड के डेढुआ पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन बैद्यनाथ मुखिया टोला में शनिवार शाम एक सात वर्षीय बच्चे की तालाब मे डुबने से मौत हो गयी। मृतक पीयूष कुमार बैरगाछी निवासी रमेश मंडल का बेटा था। बताया गया कि दो घंटा पहले खाना खाकर घर से निकला था जहां बगल के तालाब में अन्य बच्चों के साथ स्नान करने चला गया था। इसी क्रम में एकाएक अधिक पानी में चले जाने से मौत हो गयी। हालांकि इस दौरान बच्चे के चिल्लाने पर ग्रामीण जमा हुए लेकिन तब तक पीयूष दम तोड़ चुका था। मृतक पीयूष दो भाई र्मं छोटा था। ग्रामीणों व गांव के मुखिया बैद्यनाथ मंडल ने पिता से शव के पोस्टमार्टम के लिए काफी अनुरोध किया परन्तु उन्होने पुत्र खोकर सरकारी सहायता लेने से इन्कार कर दिया। घटना के...