कानपुर, जनवरी 10 -- कानपुर, संवाददाता। बजरिया पुलिस ने सात वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के आरोपित वृद्ध को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित बच्ची को खिलाने के बहाने ले जाकर अश्लील हरकत करता था। बच्ची की मां ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कराया था। बजरिया थाना प्रभारी अरविन्द शर्मा ने बताया कि बीती 13 दिसंबर को वादिनी ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि पड़ोसी 61 वर्षीय शिवराम गुप्ता बीते कई दिनों से सात वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। पूरी जानकारी बेटी के बताने के बाद आरोपित के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने इलाकाई लोगों के बयान और सीसी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...