शामली, नवम्बर 10 -- प्लाट के विवाद में सात वर्षीय बच्ची पर पालतू कुत्ता छोड़कर घायल करा दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। शनिवार को थाना समाधान दिवस के दौरान गांव तितरवाडा निवासी प्रदीप कुमार ने एसपी को तहरीर दी। बताया गया कि उसका गांव के ही रामकुमार के साथ प्लाट के विवाद में मुकदमा चल रहा है। इसी को लेकर गुरुवार शाम करीब चार बजे जब उसकी सात वर्षीय बेटी अनिका खेल रही थी, तभी आरोपी ने पालतू कुत्ता छोड़ दिया, जिस कारण उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल का दिल्ली में उपचार चल रहा है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...