गाज़ियाबाद, फरवरी 16 -- मुरादनगर,संवाददाता। थानाक्षेत्र के एक गांव में सात वर्षीय कक्षा दो की छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म के प्रयास करने का मामला सामने आया है। चीख पुकार सुन लोगों को आता देखकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। एक गांव निवासी एक व्यक्ति परिवार सहित रहते है। उनकी सात वर्षीय पुत्री कक्षा दो की छात्रा है। आरोप है कि उनकी दो साल की पुत्री दुकान पर जा रही थी। जब वह बीच रास्ते पर पहुंची तो गांव के रहने वाले 45 वर्षीय अधेड़ बच्ची को अगवा कर अपने घर ले गया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इसी बीच बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए हाथ छ़ड़ाकर कमरे से बाहर गई और शोर मचा दिया। शोर सुन आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन मुरादनग...