कोडरमा, जुलाई 5 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। असनाबाद स्थित साई इंटरनेशनल स्कूल में यूकेजी के एक सात वर्षीय छात्र के साथ स्कूल प्रिंसिपल द्वारा की गई बेरहमी से पिटाई के मामले में पीड़ित छात्र के मामा भानू प्रताप सिंह (निवासी जमडीहा) ने नवलशाही थाना में लिखित शिकायत की है। इसमें आरोपी प्रिंसिपल रितेश कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। आवेदन में भानू प्रताप सिंह ने बताया है कि उनकी बहन पूजा देवी और भांजा राजकुमार सिंह उनके साथ ही रहते हैं। बीते तीन माह से राजकुमार साई इंटरनेशनल स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। चार जुलाई को जब वे छात्र से मिलने स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने उसके बाएं हाथ में गंभीर चोट के निशान देखे। संदेह होने पर जब उन्होंने उसके कपड़े हटाकर शरीर की जांच की तो पूरे शरीर पर मारपीट के गहरे निशान पाए गए। भानू प...