अमरोहा, अप्रैल 10 -- परिवार के साथ खेत पर गई छात्रा को आवारा कुत्तों ने नोंचकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। हसनपुर क्षेत्र के फूलपुर बिझलपुर गांव निवासी कुंवरपाल की सात वर्षीय पुत्री संजना परिवार के साथ बुधवार को खेत पर गई थी। परिवार के लोग गेहूं की कटाई कर रहे थे, जबकि संजना पास ही नहर के किनारे खेलने लगी। संजना को अकेला देख वहां घूम रहे आवारा कुत्तों ने हमला बोलकर घायल कर दिया। जिसमें संजना बुरी तरह लहूलुहान हो गई। उसके चीखने की आवाज सुनकर गेहूं की कटाई कर रहे परिवार वाले दौड़े तथा किसी तरह कुत्तों से संजना को छुड़ाकर सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। संजना के परिवार वालों के मुताबिक छात्रा पर 12 से अधिक कुत्तों ने हमला बोला था। छात्रा ...