कानपुर, जनवरी 14 -- अकबरपुर में धर्मांतरण रैकेट के खुलासे के बाद नवाकांती सोसाइटी से मानदेय हासिल करने वाले कुछ एजेंट पुलिस के संपर्क में आ गए। अब तक सात लोगों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि प्रलोभन में आकर उन लोगों ने धर्म परिवर्तन कर लिया था। इनको मुकदमें में गवाह बनाने की कवायद शुरू की है। धर्मांतरण कराने में संलिप्त मछली पट्टनम आंध्र प्रदेश की संस्था नवांकांती सोसाइटी के एकाउटेंट सीपरी बाजार झांसी के डेनियल शरद सिंह, पादरी पातेपुर निवासी हरिओम त्यागी व प्रधानाचार्य सावित्री शर्मा से की गईपूछताछ में मानदेय पर काम करने वाले कई एजेंटों के बावत पुलिस को जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस मानदेय पर काम करने वाले एजेंटों के माध्यम से प्रलोभन में आकर धर्मांतरण करने वालों की छानबीन व संस्था के साथ ही प्रकाश में आएएजेंटों के खातों को खंगाल रही...