संतकबीरनगर, अगस्त 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में हैंसर ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सात लोगों पर चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही बकाया अधिक होने के कारण 32 के कनेक्शन को काट दिया गया। विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। बिजली विभाग के एक्सईएन राजेश कुमार के नेतृत्व में हैंसर फीडर के हैंसर समेत कई गांवों में विभाग की पांच टीमों ने सुबह से ही चेकिंग शुरू की। जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। बिजली चेकिंग में करीब 7 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गए जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई। इसके साथ 32 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गयी। इन बकाएदारों पर करीब 8 लाख का बिजली बिल बकाया था। चेकिंग के दौरान करीब 9.27 लाख रूपये के बकाये की भी वसूली की गई। एक्सईएन र...