गोरखपुर, अगस्त 17 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के देईडीहा की प्रतिमा शर्मा पुत्री रामलवट शर्मा ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट व भ्रूण हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस को दिए तहरीर में उसने बताया कि उसकी शादी पड़ियापार थाना खजनी निवासी पंकज पुत्र रमाशंकर के साथ हुई है। शादी के कुछ ही दिनों बाद से पति पंकज, ससुर रमाशंकर, ननद रुबी, जेठ अंगद, जेठानी सीमा, मामा मुकेश व मामी मंजू द्वारा कम दहेज लाने को लेकर ताने दिए जा रहे थे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे जिससे उसका दो बार गर्भपात भी हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अंजुल चतुर्वेदी का कहना है कि उक्त आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...