मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- मीनापुर। प्रखंड के दो गांवों में शुक्रवार को बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अलीनेउरा निवासी संजय कुमार यादव, शिवजी राय, सूरज कुमार, चंदन राम और शिवनाथ राम और दरहीपट्टी निवासी दिनेश पासवान, रमेश पासवान बिजली चोरी करते पकड़े गये। सभी के खिलाफ नेउरा सर्किल के कनीय अभियंता विनय कुमार ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सभी बाइपास कर बिजली का उपयोग कर रहे थे। इससे विभाग को 1,30,383 रुपये का नुकसान हुआ है। इधर, थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...