रुडकी, जनवरी 1 -- लक्सर। कोतवाली पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनमें पांच आरोपी गौकशी के हैं, जबकि दो पर वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार लक्सर के मखियाली खुर्द निवासी मुर्सलीन, यूनुस, मुस्तफा, अजीम उर्फ अजीज तथा अब्बास गिरोह बनाकर गौकशी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनके खिलाफ कई बार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। उच्च अधिकारियों की संस्तुति पर इन पांचों लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। साथ ही लक्सर के पीपली गांव निवासी अमित व गाड़ोवाली थाना पथरी निवासी मुराद शातिर वाहन चोर हैं। इनके खिलाफ भी गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...