लखनऊ, सितम्बर 28 -- साइबर ठगों ने दो महिलाओं सहित सात लोगों को अपना शिकार बनाकर करीब 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने बैंक प्रतिनिधि, इंश्योरेंसकर्मी, किराएदार व पार्ट टाइम जॉब के नाम पर घटनाएं की हैं। यह मामले बीबीडी, कृष्णानगर, गोमतीनगर, इंदिरानगर, सरोजनीनगर, मदेयगंज, नगराम थाना क्षेत्र में हुई हैं। पुलिस ने इन मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बीबीडी इलाके में लौलाई के हासेमऊ स्थित शैलेंद्र कुमार सिंह का खाता पीएनबी में है। कुछ दिन पहले उनके पास एक कॉल आयी। फोनकर्ता ने पीएनबी प्रतिनिधि बनकर बात करते हुए परेशानी पूछी। पीड़ित ने कहा कि उनका एप नहीं खुल रहा है। मदद करने का झांसा देकर जालसाज ने कार्ड संबंधी जानकारी की। उसके बाद खाते से 5 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने बीबीडी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। वहीं, क...