मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मोतीपुर। नगर परिषद वार्ड तेरह नेता रोड स्थित गेना साह के मकान में आग लगने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत मामले में सोमवार को मोतीपुर विकास मंच का प्रतिनिधिमंडल थानेदार से मिला। शिष्टमंडल ने जांच की गति बढ़ाने को कहा है। इस दौरान अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में सदस्यों ने थानेदार संजीव कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर वार्ड पार्षद शशि गुप्ता, पारसनाथ सिंह, मो. तबरेज, डॉ. धरणीधर मिश्रा, राकेश कुमार, अश्वनी कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...