भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर पुलिस ने शनिवार को अपराध नियंत्रण को लेकर अभियान चलाया। एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई, जबकि 19 वारंट निष्पादित किए गए। कुर्की का एक मामला भी निष्पादित हुआ। अभियान के दौरान एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया। आठ लीटर देसी शराब बरामद हुई। वाहन जांच अभियान में 419 वाहनों की जांच की गई। इससे 34 हजार रुपये की शमन राशि वसूली गई। इस दौरान कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई। अन्य मामलों में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शराब के साथ एक और शराब सेवन में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...