जामताड़ा, दिसम्बर 19 -- सात लीटर विदेशी शराब के साथ गुमटी संचालक गिरफ्तार जामताड़ा,प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार देर रात को जिला मुख्यालय शहर के टावर चौक समीप एक गुमटी में छापेमारी कर लगभग सात लीटर विदेशी शराब की बोतले जब्त की। वहीं गुमटी संचालक अभय गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक निखिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है। शहर के कई अन्य ठिकाने में भी सूचना के अनुरूप छापेमारी की जाएगी। कोई भी व्यक्ति शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र अवैध रूप से देसी विदेशी शराब की बिक्री नहीं करेंगे, ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए उत्पाद विभाग प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...