लातेहार, अक्टूबर 11 -- बारियातू, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री पशुधन योजना 2023-24 व 2024 -25 के तहत शनिवार को सात लाभुकों के बीच बत्तख चूजा, दाना व दवाई का वितरण किया गया। बीडीओ अमित कुमार पासवान, पशुपालन विभाग विधायक प्रतिनिधि सोनू प्रजापति, पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुशीला बागे ने सयुंक्त रूप से चूजा वितरण किया। बीडीओ अमित ने कहा कि सरकार हर पंचायत में समय-समय पर योजनाओं के माध्यम से योग्य लोगों को आत्मनिर्भर बना रही है। लाभुक पशुओं की सही देखभाल कर स्वावलंबी बनें। डॉ. बागे ने बताया कि गोनिया, डुमरा,डाढ़ा और मकरा के 7 लाभुकों के बीच 90 और 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए गए हैं। लाभुकों को चूजा देखभाल की जानकारी दी गई। दवाएं भी उपलब्ध कराते हुए खिलाने की भी जानकारी दी गई। मौके पर पशुकर्मी बिनोद बैठा सहित लाभुक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...