जौनपुर, अगस्त 2 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले के सात लाख 38 हजार 221 किसान आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वाराणसी में कार्यक्रम के दौरान किसानों के बैंक खाते में सम्मान निधि भेजेंगे। जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा और अमहित के अलावा सभी विकासखंड कार्यालयों पर कार्यक्रम का आयोजन करके किसानों को वाराणसी में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। जिले में कुल सात लाख 70 हजार किसानों का सत्यापन, केवाईसी, बैंक खाता से आधार लिंक समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। परन्तु शनिवार को सात लाख 38 हजार 221 किसानों के खाते में दो हजार की धनराशि भेजी जाएगा। बाकी किसानों के खाते में सप्ताहभर में पैसा पहुंचेगा। डिप्टी पीडी आत्मा कृषि प्रसार डॉ.रमेश चंद्र यादव ने बताया क...