जामताड़ा, अप्रैल 22 -- सात लाख से लगा वाटर एटीएम मशीन से सात बूंद पानी भी नसीब नहीं मिहिजाम,प्रतिनिधि। गर्मी बढ़ते ही तापमान में आए बढ़ोतरी के साथ नगर परिषद क्षेत्र में अब राहगीरों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। कहीं भी सार्वजनिक स्थल पर पीने के लिए प्याऊ की व्यवस्था नहीं होने के कारण प्यासे लोग पानी के लिए इस चिलचिलाती धूप में भटकते देखे जा रहे हैं। मिहिजाम शहर नगर पंचायत से नगर परिषद में तब्दील तो हो गया पर सुविधाएं आज भी नगर पंचायत जितनी भी नहीं मिल रही है। नगर के लोग भी कहने से नही हिचकते की सुविधाओं के नाम पर उनके साथ धोखा किया जा रहा है। इसलिए तो 07 लाख की लागत से नगर परिषद के द्वारा लगाए गए दोनों वाटर एटीएम में कुछ दिन बाद ही तकनीकी फॉल्ट आ जाने के बाद आज तक वह शोभा की वस्तु ही बनी हुई है और राहगीरों को सात बूंद भी पानी मयस्सर नहीं हो ...