कुशीनगर, सितम्बर 28 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव में करीब सात लाख रुपये की लागत से बनी इंटरलाकिंग सड़क तीन माह में ही जगह-जगह धंस गई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। गांव के उपधिया टोले में मुख्य पिच सड़क से राधेश्याम की दुकान तक 150 मीटर लंबी इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण अप्रैल माह में क्षेत्र पंचायत से कराया गया था। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य के दौरान ही मानक के विपरीत गिट्टी न डालने और घटिया सामग्री प्रयोग किए जाने पर आपत्ति जताई थी, लेकिन जिम्मेदारों ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनने के बाद उन्हें लगा था कि अब आवागमन की सुविधा होगी, मगर महज तीन माह के भीतर ही सड़क जगह-जगह धंस गई। वहीं, इंटरलाकिंग ईंटों को थामने के लिए बनाई गई साइड वॉल भी क्रैक हो गई है। ग्रामीणों का ...