सीवान, जनवरी 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 7 लाख 431 राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी पूरा नहीं होने के कारण उनके राशन मिलने पर संकट मंडरा रहा है। जिले में राशन कार्ड अंकित 2753578 लाभुकों में 2053147 लाभुकों का ई-केवाईसी हुआ है, जबकि 700431 लाभुकों ने अभी भी ई-केवाईसी नहीं कराया है। अबतक 75 प्रतिशत के करीब ई-केवाईसी हुआ है। इनमें सीवान अनुमंडल में 1859227 लाभुकों में 1384963 लाभुक अपना ई-केवाईसी करा चुके हैं, वहीं 474262 अभी भी लंबित है। इसी प्रकार से महाराजगंज अनुमंडल में लाभुकों की कुल संख्या 894351 है, इसमें 668184 का ई-केवाईसी हुआ है, जबकि 226167 लंबित है। बताया जा रहा कि ई-केवाईसी पीडीएस दुकानों पर निःशुल्क बायोमेट्रिक मशीन से हो रही है, जहां आधार अपडेट न होने जैसी दिक्कतें आ रही हैं। विभाग के अनुसार, क्योंकि ई-केवाईसी ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.