रामपुर, नवम्बर 5 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के धमोरा गांव निवासी शिवम गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता ने एक शिकायत पत्र दिया था। जिसमें कहा था कि उसके भाई की रूपपुर के मझरा में एक खेती की जमीन है,जिस पर वह खेती करता है। इस दौरान कुछ लोग रंजिश रखते हुए जमीन का रास्ता नहीं दे रहे थे। सात अक्तूबर को जब वह खेत पर धान की फसल काटने पहुंचा तो आरोपी खेत पर आ गए। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि फसल काटने के लिए सात लाख रूपए की मांग कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। शोर मचाता हुए पीड़ित भागा तो आरोपी संतोष यादव ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया। पीड़ित ने नीचे बैठकर अपनी जान बचाई। बाद में फायर की आवाज से आसपास के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अब पुलिस ने इस प्रकरण में रूद्वपुर जि...