महाराजगंज, सितम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल में बिगड़े हालात एवं तनाव को देखते हुए भारत-नेपाल बार्डर पर एसएसबी, पुलिस व पीएसी की अतिरिक्त चौकसी चल रही है। इसी बीच सात लाख रुपये भारतीय कैश के साथ नेपाल जा रहे एक शख्स को एसएसबी व पुलिस की टीम ने ग्राम भगवानपुर टोला रघुनाथपुर के पास दबोच लिया। अधिकारियों के निर्देशन में एसएसबी व पुलिस टीम भगवानुर टोला रघुनाथपुर से एक व्यक्ति के पास से सात लाख रुपये भारतीय बरामद किया। यह शख्स कैश लेकर स्कूटी से नेपाल जाने की फिराक में था। मामले में कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे कैश के साथ नौतनवा कस्टम के हवाले कर दिया गया। पुलिस कार्यालय के अनुसार पकड़े गए शख्स की पहचान आकाश निवासी कैथवलिया सर्वजीत थाना पुरंदरपुर के रूप में हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अमित रंजन सिंह, सुरेन्...