हरदोई, जनवरी 19 -- हरदोई। शासन से सात लाख महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जोड़ने एवं नवगठित समूहों के बचत खाते खुलवाने के लिए 20 जनवरी को सभी बैंक शाखाओं पर विशेष कैम्प आयोजित किए जाएंगे। शासन के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं, इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से सभी बैंकों को पूर्व में ही जानकारी दी जा चुकी है। सीडीओ ने बताया कि शासन से सात लाख महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। इसे समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सभी नवगठित समूहों के बैंक खाता खोले जाएं इसके लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को नवगठित स्वयं सहायता समूहों के खातों की नई पत्रावलियां तैयार कर संबंधित बैं...