मैनपुरी, नवम्बर 11 -- विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए प्रशासन की कोशिशें तेज हो गई हैं। चार नवंबर से एसआईआर के तहत वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए प्रपत्र बांटने का अभियान शुरू हुआ, जो मंगलवार की शाम तक 50 फीसदी पूरा हो गया। एडीएम श्यामलता आनंद प्रपत्र वितरण कार्यक्रम की हर दो घंटे की समीक्षा कर रही हैं। संबंधित एसडीएम से फीडबैक लिया जा रहा है। तय किया गया है कि 15 नवंबर तक सभी 14 लाख प्रपत्र बांट दिए जाएं। इसके बाद 16 नवंबर से 13 बिंदुओं से जुड़े फार्म दस्तावेजों के साथ जमा करने का अभियान शुरू किया जाएगा। चार दिसंबर तक हर हाल में जमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मैनपुरी जनपद में 1403413 कुल मतदाता हैं। इसमें मैनपुरी विधानसभा में 312175, भोगांव में 349455, किशनी में 315856, करहल में 385927 मतदाता हैं। मंगलव...