पाकुड़, अक्टूबर 7 -- पाकुड़। प्रतिनिधि प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर में डीएम‌एफटी योजना के अंतर्गत रसोईघर के साथ स्टोर रूम का निर्माण कराया गया है, ताकि बच्चों को जर्जर रसोई भवन से निकाल कर न‌ए रसोई भवन में बेहतर और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके। 11 सितंबर को नए रसोई घर की शुरुआत हुई रसोई घर सह स्टोर रूम को बनाने में सात लाख 36 हजार 954 रुपए की लागत से बनेगा। भवन प्रमंडल के देख-रेख में किया गया है। लेकिन विडंबना यह है कि रसोई घर का स्टोर रूम पहले है और किचन बाद में है। अब रसोईया से पूछे जाने पर उसने बताया कि स्टोर रूम में खाना बनाते हैं किचन खाली पड़ा है। किचन में सिंक के साथ नल भी लगा हुआ है। छत पर पानी की टंकी के साथ पाइपलाइन की समुचित व्यवस्था की गई है। लेकिन पानी की सप्लाई नदारत है। पानी नहीं होने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित चापानल स...