गोपालगंज, जनवरी 1 -- भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के नारू चकरवां गांव में अपनी खरीदगी जमीन पर निर्माण कराने गए एक युवक से सात लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस संबंध में फुलवरिया थाने के मुरार बतरहां गांव के राम आशीष सिंह की पत्नी चंपा देवी ने भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि चंपा देवी के पोता सोनू कुमार सिंह ने नारू चकरवां ने नितेश शुक्ला से एक भूखंड की रजिस्ट्री कराई थी। 25 दिसंबर को जब वे अपने परिजनों के साथ जमीन पर मकान निर्माण का कार्य शुरू कराने पहुंचे तो अरुण कुमार शुक्ला, ओम शुक्ला और उत्कर्ष शुक्ला ने पहुंचकर काम रोक दिया। साथ ही विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए सात लाख रुपए की रंगदारी की मांग की। इनकार करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस मामले की छ...