वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 26 -- यूपी के मुरादाबाद में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के बदमाशों ने दुस्सासिक वारदात को अंजाम दिया। लोकोशेड पुल के पास स्थित पीएनबी के एटीएम को सात लाख की नकदी समेत बदमाश उखाड़ ले गए। मंगलवार सुबह दस बजे मैनेजर और अन्य कर्मचारी बैंक पहुंचे तब वारदात का पता चला। बदमाश ने सीसीटीवी कैमरों पर काले पेंट का स्प्रे किया। एटीएम से नकदी निकालने के बाद अमरोहा के रजबपुरा में फेंक दिया। मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी हैं। लोकोशेड पुल के पास स्थित कंटेनर डिपो में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा स्थित हैं। इस बैंक शाखा के बाहर सड़क पर एक एटीएम बूथ भी है। बैंक शाखा प्रबंधक मिंटू कुमार ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार को उन्होंने एटीएम मशीन में आठ लाख रुपये डाले...