कौशाम्बी, अगस्त 21 -- दो घरों से मंगलवार की रात हुई करीब सात लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। इंस्पेक्टर ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। पइंसा थाना क्षेत्र के हकीमपुर मजरा अनेठा निवासी माता प्रसाद किसान हैं। मंगलवार की रात खाने के बाद वह और उनके परिवार के सदस्य सो गए। इस दौरान पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर भीतर घुसे चोर आलमारी-बक्सों का ताला तोड़कर 70 हजार रुपये नकद समेत करीब पांच लाख कीमत के गहने समेट ले गए थे। इसके बाद चोरों ने पड़ोस की चंपाकली पत्नी रामचंद्र के घर सेंधमारी की थी। घटना के दौरान चंपाकली घर पर नहीं थी, वह रिश्तेदारी फतेहपुर गई थी। चोर उसके यहां से भी गहनों व अन्य सामान समेत लगभग दो लाख का माल उठा ले गए थे। मामले में गृहस्वामी माता प्रसाद की तहरीर पर महेवाघाट थ...