बलरामपुर, दिसम्बर 23 -- जरवा,संवाददाता। सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग के रेंजों में चल रही वन्यजीवों की गणना का कार्य पूरा हो गया है। विभागीय पोर्टल पर बाघ, तेंदुआ व अन्य वन्यजीवों का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। अब रिपोर्ट के आधार पर आगे कदम उठाया जाएगा। इस सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के तुलसीपुर व रामपुर समेत सातों रेंजों में चल रहे बाघ गणना मंगलवार को समाप्त हो गई। वन कर्मियों ने टीम बनाकर सातों रेंजों के सात-सात बीटों में वन्यजीवों के मल, पद चिन्ह, कुरेद व प्राकृतिकवास आदि की जानकारी जंगल में 5 किलोमीटर की सीमा निर्धारित कर पैदल चलकर कंपास दूरबीन व अन्य उपकरण के माध्यम से जुटाई है। रेंजर अमरजीत प्रसाद ने बताया कि तुलसीपुर रेंज के 7 बीटों में वन दरोगा अखिलेश गुप्ता, धर्मेंद्र वन रक्षक वागीश नंदन, चंद्रभान, अप्पू आदि की चार सदस्यीय टीमों ने वन्य ज...