चतरा, नवम्बर 13 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मोंथा तूफान से लगातार बारिश होने के कारण मवेशी चारा पर आफत आ गया है। लगातार बारिश के कारण पशु का चारा काफी मात्रा में सड़ गया है। जिस कारण बाजार में पशुओं का चारा कुट्टी से लेकर चोकर का दाम में काफी बढ़ोतरी हो गई है। जो कुट्टी एक सप्ताह पहले 7 किलो के भाव से मिलता था उसका दाम बढ़ाकर 9.50 हो गया है। वही जो चोकर एक सप्ताह पहले 1100 रूपये 45 किलो का बोरा मिलता था उसका दाम बढ़ाकर 1320 रुपए हो गया है। पशुओं का चारा का दाम बढ़ने से पशुपालकों के जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। पशुपालकों पशुओं को चार सही मात्रा में नहीं दे पा रहे हैं। जिससे उन्हें पशु दूध देना भी काम कर दिया है। पशुपालकों में बताया नया पशु चारा कुट्टी आने में लगभग 10 से 15 दिन लगेगा। बाजार में जब नया चार आ जाएगा तब चारा का भाव कुछ कम होने क...