छपरा, अक्टूबर 15 -- जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों सीनियर एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने की छापेमारी सारण जिले में अब तक 263 लड़कियों को अनैतिक दे व्यापार से मुक्त करा कर 31 मामले हैं दर्ज, 89 अभियुक्त गिरफ्तार छपरा, हमारे संवाददाता। सारण जिले में पुलिस ने मानव तस्करी और यौन शोषण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग आर्केस्ट्रा में काम कर रहीं सात राज्यों व नेपाल की 27 लड़कियों को मुक्त कराया है। यह कार्रवाई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ चलाए गए छापेमारी अभियान के तहत की गई। यह जानकारी हेडक्वार्टर डीएसपी स्वीटी सिंह ने बुधवार को महिला थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। टीम में जनता बाजार, गड़खा व भेल्दी थाना क्षेत्र में ये लड़क...