लखीमपुरखीरी, फरवरी 24 -- लखीमपुर। शहर में रविवार को सात घंटे बिजली कटौती हुई। इसके चलते सात मोहल्लों में कटौती रही। बिजली विभाग का कटौती रोस्टर शहर में अभी चार दिन और जारी रहेगा। इसमें अलग अलग क्षेत्र में दिन के समय सात घंटे कटौती रहेगी। रविवार को शहर के सात मोहल्लों में सात घंटे बिजली कटौती हुई। शहर में बिजली महकमा लाइन बदले, केबल डालने और खंभे लगाने का काम करा रहा है। इसके चलते शहर में सात मोहल्लों की सप्लाई सात घंटे बंद रही। अभी चार दिन अलग अलग क्षेत्रों में बिजली सप्लाई को दिन में बंद रखा जाएगा। अधिशासी अभियंता शैल़ेद्र कुमार ने बताया कि शहर में जर्जर तार और बिजली लाइन बदलने के साथ खंभे लगाने का काम चल रहा है। विभाग बिजली कटौती का नया रोस्टर जारी कर कटौती कर रहा है। विभाग सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सात घंटे बिजली कटौती का नया रोस्टर ज...