बलरामपुर, जनवरी 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में कम संख्या में पशु संरक्षित गोशालाओं के संचालन से बढ़ते खर्च को देखते हुए विभाग ने सात गोशालाओं को बंद करने का निर्णय लिया है। जिन गोशालाओं में 30 या उससे कम पशु संरक्षित हैं, वहां देखरेख और संचालन पर अपेक्षाकृत अधिक खर्च आ रहा है, जिससे विभाग को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए निर्णय लिया गया कि इन गोशालाओं में संरक्षित पशुओं को समीपवर्ती बड़ी गोशालाओं में स्थानांतरित किया जाए और वहीं के केयरटेकर उनकी देखभाल करें, जिससे खर्च में कमी लाई जा सके। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने संबंधित खंड विकास अधिकारियों एवं पशु चिकित्सकों को पत्र जारी कर निर्देश दिए थे। हालांकि, अब तक केवल दो गोशालाओं में ही पशुओं को अन्य आश्रय केंद्रों में स्थानांतरित किया जा सका...