धनबाद, जनवरी 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता संघर्ष नहीं छोड़ें। धैर्य के साथ तैयारी जारी रखें। निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। शहर के पतराकुल्ही निवासी ओमप्रकाश तिवारी ने इसे सच कर दिखाया है। विपरित परिस्थिति में भी संघर्ष करते रहे। ओमप्रकाश का चयन जेपीएससी आयोजित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पद के लिए हुआ है। सीडीपीओ नियुक्ति परीक्षा में उन्हें राज्य में 31वां रैंक प्राप्त हुआ है। ओमप्रकाश को एक महीने के अंदर दूसरी खुशखबरी मिली है। इससे पहले पिछले दिनों श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का नियुक्ति पत्र मिला था। वर्तमान में वे बेरमो में पदस्थापित हैं। महत्वपूर्ण यह है कि ओमप्रकाश ने विभिन्न परीक्षाओं में सात बार मेंस व छह बार साक्षात्कार दिया। सफलता नहीं मिली। सातवीं से 10वीं जेपीएससी में प्री मेंस एवं इंटरव्यू दिया। कुल प्राप्तांक कटऑफ के समान रहने के...