गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-गोरखपुर मार्ग से मरदह बाजार होते हुए कासिमाबाद तक जाने वाले मरदह-कासिमाबाद मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने 35 करोड़ 84 लाख 87 हजार रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। यह सड़क सात मीटर चौड़ी बनेगी और इसके दोनों तरफ एक मीटर की पटरी का भी निर्माण किया जाएगा। दो महीने में कार्य शुरू कराया जाएगा। लगभग 12.14 किमी लंबी इस सड़क की हालत वर्षों से जर्जर थी। इससे मरदह बाजार में लगने वाला जाम क्षेत्रीय नागरिकों, व्यापारियों और राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ था। लोग सड़क के चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। निर्माण कार्य 18 माह की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जेई बलिराम साहनी ने बताया कि सड़क कुल सात मीटर चौड़ी बनेगी और दोनों ओर 1-1 मीटर की पटरियां रहेंगी।...