सिद्धार्थ, जुलाई 8 -- सिद्धार्थनगर। बांसी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बंधवाताल में तैनात सहायक अध्यापक महिमा रानी को बीएसए शैलेश कुमार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन पर 21 नवंबर 2024 से लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप है। नोटिस में खंड शिक्षा अधिकारी बांसी की रिपोर्ट में 20 नवंबर 2023 से 20 नवंबर 2024 तक अवैतनिक अवकाश का उपभोग करने के बाद 21 नवंबर 2024 से निरीक्षण तिथि तक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रही है, यह स्वेच्छाचारिता एवं उत्तर प्रदेश सरकार लोकसेवक (अनुशासन एवं अपील नियमावली)-1999 के पूर्णत: विपरीत होने का उल्लेख है। बीएसए ने 15 दिवस के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर साक्ष्य समेत स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया, अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...