चित्रकूट, नवम्बर 22 -- स्वास्थ्य विभाग 12 गंभीर बीमारियों से बचाने को चला रहा अभियान निमोनिया, पोलियो, काली खांसी, जेई, टिटनेस से बच्चों की होगी सुरक्षा दो दिन पहले बुलावा पर्ची भेजकर निर्धारित स्थल में किया जाता टीकाकरण चित्रकूट, संवाददाता। स्वास्थ्य महकमे ने नियमित टीकाकरण अभियान में तेजी पकड़ी है। पिछले सात माह के भीतर 80293 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। शहर से लेकर गांवों तक चल रहे अभियान में स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्रामीण अंचलों में दो दिन पहले महकमे की ओर से बुलावा पर्ची भेजी जा रही है। सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी ने बताया कि पिछले अप्रैल माह से नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। यह टीके बच्चो को काली खांसी, गलाघोटू, निमोनिया, पोलियो, हेपेटाइटिस, टीवी, जेई, टिटेनस, मिजिल्स रूबेला, दस्त आदि सहित 12 गंभीर बीमारियों...