फरीदाबाद, जनवरी 11 -- फरीदाबाद। एनआईटी-तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में प्रस्तावित ट्रॉमा सेंटर के लिए जमीन आवंटित करने के लिए करीब सात माह पूर्व नगर निगम अधिकारियों की कमेटी गठित हुई थी। इसके बावजूद अभी तक ईएसआईसी ट्रॉमा सेंटर के लिए जमीन आवंटित नहीं हो सकी है। इस वजहसे ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। गत वर्ष ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर बनाने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने नगर निगम प्रशासन से 15 एकड़ जमीन की मांग की थी। यह जमीन मेडिकल कॉलेज के बराबर में ही है। इस जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। यहां पर काफी संख्या में घर बने हुए हैं। इस वजह से इस जमीन को देने के लिए नगर निगम प्रशासन के सामने समस्या बनी हुई है। यहां रह रहे लोगों से कब्जे खाली करवाकर ही ईएसआईसी मे...