गुड़गांव, अक्टूबर 28 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम का सदन गठन के सात महीने बाद भी अधूरा है। नियमों को ताक पर रखते हुए अभी तक सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए चुनाव नहीं कराए गए हैं। इन दोनों महत्वपूर्ण पदों का चुनाव ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है, जिसके कारण करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के फैसले अधूरे सदन के साथ ही मेयर और निगम अधिकारियों द्वारा लिए जा रहे हैं। नगर निगम अधिनियम के अनुसार, मेयर पद के चुनाव के 60 दिनों के भीतर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए चुनाव संपन्न करा लिए जाने चाहिए। हालांकि, यह समय-सीमा कई महीने पहले ही पार हो चुकी है, लेकिन चुनाव कराने को लेकर कोई सक्रियता नहीं दिख रही है। आश्चर्य की बात यह है कि जहां एक तरफ मेयर और निगम अधिकारी अधूरे सदन के साथ ही करोड़ों रुपये क...