बांका, नवम्बर 28 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि आपके अपने प्रिय अखबार हिंदुस्तान में बोले बांका के तहत बीते रविवार को पेयजल संकट से जुझ रहे केनौलिया गांव के लोग शीर्षक से प्रमुखता से छपी खबर का असर हुआ है। महुआ पंचायत के वार्ड नं 5 केनौलिया गांव बिगत सात माह से जलमीनार से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने में विफल साबित हो रहा था। कारण स्टार्टर केबेल तार एवं पाईप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण गामीणो के शिकायत के बाबजूद पीएचडी विभाग बेख़बर बना हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखड से जिला तक के अधिकारियों से की गयी थी।खबर प्रकाशित होते ही बाराहाट के बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता के निर्देश के बाद पीएचडी विभाग का अधिकारी ने गुरुवार को केनौलिया गांव पहुंच कर जलमीनार में जले स्टार्टर केबुल तार चेंज करते हुए ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध क...