सिमडेगा, फरवरी 27 -- बानो, प्रतिनिधि। लचरागढ़ स्थित पुराना शिव मंदिर में शिव शक्ति महिला कीर्तन मंडली की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में चार दिवसीय अखंड हरि कीर्तन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूजा समिति के सदस्यों के साथ लचरागढ़ के ग्रामीण भी शामिल हुए सभी ने अपना-अपना विचार रखा। चार दिवसीय अखंड हरि कीर्तन आयोजन करने का निर्णय लिया गया। अखंड हरि कीर्तन के बारे में जानकारी देते हुए अंकित अग्रवाल ने बताया कि सात मार्च को सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी। आठ न नौ मार्च को अखंड हरि कीर्तन व 10 मार्च को नगर भ्रमण, पूर्णाहुति व भंडारा कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यक्रम समाप्त होगा। बैठक में रुक्मिणी देवी, कविता देवी, गीता देवी, बसंती देवी, पुष्पा देवी, भरतु दुबे, संजय साव, प्रमोद पंडा, अंकित अग्रवाल, मदन पंडा, अंकित साव, सुरेश दुबे, संजय ...