बरेली, मार्च 2 -- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय सात मार्च को पढ़े विश्वविद्यालय-बढ़े विश्वविद्यालय, पढ़े महाविद्यालय-बढ़े महाविद्यालय, दहेज मुक्त भारत और नशा मुक्त भारत प्रतिज्ञा अभियान करने जा रहा है। इससे जुड़े कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर, संबद्ध कॉलेजों और गोद लिए हुए गांवों में आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय ने गूगल फॉर्म के जरिए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और जन सामान्य का इन कार्यक्रमों के तहत पंजीकरण करवाने का निर्देश दिया है। पढ़े महाविद्यालय-बढ़े महाविद्यालय के तहत सभी को पुस्तक पाठन के लिए प्रेरित किया जाएगा। पुस्तक पढ़ने के लिए स्थान का निर्धारण पूर्व में ही किया जाएगा। पुस्तक का पाठन स्वास्तिक, पुष्प, भारत का मानचित्र ...