मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कृषि विभाग ने रासायनिक उर्वरकों की कालाबाजारी और लाइसेंसी दुकानों में अनियमितता के खिलाफ इस साल की शुरुआत से ही अभियान चला रखा है। जनवरी से चल रहे इस अभियान के तहत विभाग ने सात महीनों में 259 थोक एवं खुदरा दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में गड़बड़ी पाए जाने पर दुकानदारों के लाइसेंस रद्द किए जाने से लेकर निलंबन तक की कार्रवाई की गई। कुछ दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि कृषि निदेशालय के निर्देश के बाद दो विशेष टीमों का गठन जनवरी में किया गया था। प्रखंड स्तर पर भी दुकानों पर नजर रखने के लिए टीमें बनाई गई हैं। विशेष टीम की जिम्मेवारी दोनों कृषि अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया है। इनके नेतृत्व में टीमों ने पिछले सात महीने में ढाई...