बदायूं, दिसम्बर 11 -- बदायूं, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कालेज कार्यदायी संस्था के तहत संविदा पर तैनात कर्मचारियों को छह महीने से मानदेय नहीं दिया है। जिसके बाद से कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों के सामने आर्थिक व मानसिक परेशानी है। लंबे समय से हो रही टालमटोल के बाद संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। ओपीडी लेकर इमरजेंसी और वार्ड की सुविधाओं को ठप करके हड़ताल पर गए तो हाहाकार मच गया। कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। फिर प्राचार्य और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के समझाने व आश्वासन के बाद मान गए और फिर कामकाज शुरू किया है। बुधवार को राजकीय मेडिकल कालेज में कार्यदायी संस्था के तहत तैनात संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। संविदा कर्मचारियों को जून महीने से मानदेय नहीं दिया है। मानदेय न मिलने की वजह से संविदा कर्मचार...