काशीपुर, मई 20 -- काशीपुर। सात माह से लापता फैक्ट्री कर्मी का कोई सुराग नहीं लग पाया। अब पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी है। दुर्गा कॉलोनी निवासी चंद्रावती पत्नी राजेंद्र सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। उन्होंने कहा कि बीती 31 अक्तूबर 2024 को उसके 50 वर्षीय पति राजेंद्र सिंह घर से अलीगंज रोड स्थित एक कंपनी में ड्यूटी के लिए निकले थे। जिसके बाद वह लापता हो गए। उनका काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...