नई दिल्ली, अगस्त 4 -- राजधानी दिल्ली के खजूरी खास पुलिस थाने के आसपास पिछले सात महीनों से एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिल रहा है। पुलिसवाले जूते हाथ में लिए, सीमेंट की स्लैब पर कदम रखते हुए 10-15 फीट ऊंची दीवार फांदकर थाने पहुंच रहे हैं। यह कोई अंधविश्वास नहीं, बल्कि मजबूरी है, जो खजूरी थाना रोड और श्री राम कॉलोनी के आसपास बार-बार होने वाले घुटने तक जलभराव के कारण पैदा हुई है।पूरे थाने में भरा गंदा पानी चाहे बारिश हो या न हो, इलाके में ओवरफ्लो हो रही सीवर लाइन ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को जब हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स की टीम वहां पहुंची, तो पुलिसवाले अपनी बाइक और बसें नेशनल हाईवे 709बी के पास पार्क कर, पैंट मोड़कर फुटपाथ पर चलते नजर आए। लेकिन थाने के एंट्री गेट पर पहुंचते ही उनके पास दीवार फांदने के अलावा...