प्रयागराज, अक्टूबर 28 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। पानी और सीवर का बिल मार्च में जमा कर दिया। आज भी नगर निगम-जलकल के पोर्टल पर ये 60 परिवार पानी और सीवर के बकाएदार हैं। जमा हुआ बिल पोर्टल पर अपलोड करने के लिए अधिशासी अभियंता से गुहार लगा रहे हैं। हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है। जनसुनवाई में भी गुहार लगाई लेकिन पोर्टल पर आज भी पानी-सीवर के बकाए़दार बने हुए हैं। सुलेमसराय स्थित पुष्प गंगा एक्जॉटिका रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के बासिंदे पोर्टल पर जमा बिल अपलोड नहीं होने से परेशान हैं। सोसाइटी के सचिव आशीष कुमार वर्मा मंगलवार को संभव जनसुनवाई में नगर आयुक्त से जमा पानी-सीवर का बिल पोर्टल पर अपलोड करने के लिए पहुंचे। नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में लोगों की समस्या सुनवाई कर रहे अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ल ने यह लापरवाही सुनी तो आग बबूला हो गए। अपर...